Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ में कही ये बात

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली जीत के बाद कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है श्रेयस अय्यर ने।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ में कही ये बात

अबु धाबी: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरूवार को आईपीएल मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर जीत दर्ज कर ली थी। इसी के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

हमारी टीम का ध्यान ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, रनरेट पर नहीं

मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा ‘टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमारी टीम हर हाल में मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। हमारी टीम का ध्यान ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, रनरेट पर नहीं। 

श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

वहीं आगे श्रेयस ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन लोगों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

हमारी टीम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक-श्रेयस अय्यर

वहीं आगे श्रेयस कहते हैं कि हमारी टीम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। हमें बुनियादी बातों पर टिके रहने और अपनी योजनाओं पर अमल करने की सख्त जरूरत हैं। यदि हमारी टीम ऐसा करती हैं तो हमलोगों को इसका परिणाम अच्छा मिलेगा।

Exit mobile version