Gorakhpur: जानें गोरखपुर में रामगढ़ ताल मोटर बोट सेवा का ठेका किसको मिला

यूपी के गोरखपुर में श्रवण कुमार यादव ने रामगढ़ ताल मोटर बोट सेवा का ठेका जीता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2024, 10:59 AM IST

गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने नया सवेरा स्थित प्लेटफॉर्म नंबर एक से मोटर बोट सेवा के लिए निविदाएं खोल दी हैं। इस निविदा में श्रवण कुमार यादव ने सबसे अधिक बोली लगाकर रामगढ़ ताल में मोटर बोट सेवा का ठेका जीता है। उन्होंने 41700 रुपये प्रतिदिन यानी 12 लाख 51 हजार रुपये प्रति माह की बोली लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस सेवा के लिए 18 लाख 60 हजार रुपये प्रतिमाह की बोली लगाई गई थी, लेकिन पिछली फर्म अनुबंध को आगे नहीं बढ़ा पाई थी। 26 अक्टूबर को समय सीमा समाप्त होने के बाद पुनः निविदा आमंत्रित की गई थी।

12 लाख 51 हजार रुपये प्रति माह का ठेका 
श्रवण कुमार यादव अब पर्यटकों को मोटर बोट में बैठाकर रामगढ़ ताल की सैर कराएंगे। इससे गोरखपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए भी एक नया आकर्षण का केंद्र बनेगा।

श्रवण कुमार यादव ने 41700 रुपये प्रतिदिन यानी 12 लाख 51 हजार रुपये प्रति माह (जीएसटी सहित) की बोली लगाई। इससे पहले, इस सेवा के लिए 18 लाख 60 हजार रुपये प्रति माह की बोली लगाई गई थी। इससे गोरखपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Published : 
  • 25 December 2024, 10:59 AM IST