Site icon Hindi Dynamite News

वन महोत्सव में फरेंदा में हरियाली की बौछार, जानें पौधे लगाकर क्या लिया जरूरी संदेश

महराजगंज के फरेंदा रेंज अंतर्गत खुर्रमपुर बीट के पश्चिमी लेहडा कंपार्टमेंट नंबर 5 में वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वन महोत्सव में फरेंदा में हरियाली की बौछार, जानें पौधे लगाकर क्या लिया जरूरी संदेश

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा रेंज अंतर्गत खुर्रमपुर बीट के पश्चिमी लेहडा कंपार्टमेंट नंबर 5 में गुरूवार को वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने पौधरोपण कार्यक्रम के उपरांत कहा कि आज ग्लोवल वार्मिंग के कारण मौसम अपना विकराल रूप तेजी से दिखा रहा है।

आंधी, बिजली गिरना, मूसलाधार बारिश, भीषण गर्मी के रूप में प्रकृति हमें हमारी गलतियों को न करने की सीख दे रही है। हमें समय रहते चाहिए कि पौधे लगाकर उनकी आजीवन एक पुत्र की तरह परवरिश करें ताकि आने वाली पीढ़ी को प्राकृतिक आपदाएं न झेलनी पड़ें।

इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश नारायण यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी फरेंदा अनुज कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अरूण कुमार, अनिल सिंह, एजाज अहमद, जितेंद्र कुमार वन दारोगा, वनरक्षक हरिश्चंद्र चौधरी, राजकुमार वर्मा, दिनेश कुमार, कांग्रेस जिला महासचिव हनुमान प्रसाद कन्नौजिया, मोहम्मद हारून, महुलानी प्रधान महेश शर्मा, शमसुजुहा व क्षेत्र के अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version