Site icon Hindi Dynamite News

नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड जा रहे टूरिस्टों को बड़ा झटका, हिल स्टेशनों पर लगाई गई ये कड़ी पाबंदी

नए साल के मौके पर उत्तराखंड जा रहे टूरिस्टों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर प्रशासन ने नैनीताल समेत राज्य के बाकी हिल स्टेशनों पर कड़ी पाबंदी लगा दी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड जा रहे टूरिस्टों को बड़ा झटका, हिल स्टेशनों पर लगाई गई ये कड़ी पाबंदी

नई दिल्ली: ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पहले ही पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का लगा दिया है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने के लिए ज्यादातर लोग उत्तराखंड का रुख करने की योजना बना रहे हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशसन ने नैनीताल समेत राज्य के बाकी हिल स्टेशनों पर कड़ी पाबंदी लगा दी है। जिसकी वजह से टूरिस्ट हिल स्टेशनों पर नए साल का जश्न नहीं मना पाएंगे। 

नैनीताल समेत हिल स्टेशनों पर कोरोना की रोकथाम के लिये प्रशासन ने रात 11 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी वजह से 31 दिसंबर की रात को अब टूरिस्ट बाकी साल की तरह इस साल रात को 12 बजे नैनीताल, मालरोड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नए साल का जश्न नहीं मना पाएंगे। हालांकि टूरिस्ट नए साल का जश्न होटल में मना सकते है, लेकिन इस दौरान उन्हें सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। 

नैनीताल के SSP पंकज भट्ट के बताए अनुसार, कोरोना रोकथाम के गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए होटलों के बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएंगी। हालांकि प्रशासन के इस फैसले से टूरिस्ट कारोबरी काफी नराज है। 

Exit mobile version