Site icon Hindi Dynamite News

Samsung Users को झटका, कंपनी ने बंद किया ये फ्री सर्विस और फीचर

अगर आप भी Samsung फोन या किसी गैजेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। Samsung ने अपने ग्राहकों के लिये खास फीचर और फ्री सेवा बंद कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Samsung Users को झटका, कंपनी ने बंद किया ये फ्री सर्विस और फीचर

नई दिल्ली: दिग्गज कंपनी Samsung के एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। कंपनी के वाइस चेयरमैन हान-जोंग-ही ने इसकी घोषणा की। इस घोषणा के तहत Samsung अगले महीने से AI Subscription Club शुरू करने जा रहा है। जिससे अब AI का इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। 
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये विस्तार से।

Samsung ने बंद की फ्री सर्विस

Samsung पूरे विश्व में काफी फेमस कंपनी हैं। चाहे वह फोन हो या स्पीकर। इसके सभी मॉडल्स को काफी पसंद किये जाते हैं। यह अपने कई फीचर्स के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन साउथ कोरिया की कंपनी Samsung ने यह ऐलान किया है कि अब उसके AI का इस्तेमाल करने के लिए Subscription लेना होगा। 
मोबाइल के अलावा यह अपकमिंग Ballie Robot पर भी काम करेगा। यह अभी केलव साउथ कोरिया के लिए ही फैसला लिया गया है।

किस करह रहेगा प्लान?

मिली जानकारी के अनुसार Samsung Electronics के वाइस चेयरमैन ने इसकी कर्नफर्मेशन दी है। Ballie Robot को बीते वर्ष में लॉन्च किया गया था, जो अब अगले महीने फरवरी से शुरू होगी। Ballie Robot को सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि उनका कहना है कि Galaxy Phones में AI का इस्तेमाल करने के लिए AI Subscription Club को खरीदने की अत्यंत जरूरत होगी। यह सर्विस साल 2025 के आखिरी तक मुफ्त में रहने वाली है। 

बता दें इस मॉडल को केवल साउथ कोरिया में ही लागू किया गया है। जहां इसको हर महीने के हिसाब से Subscription तय किए गए हैं। इस AI का इस्तेमाल वह TV, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स के लिए होगा। 

इस देश में हुआ लॉन्च
साउथ कोरिया में यह लांच हो चुका है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि इस Subscription को साउथ कोरिया के अलावा भारत या अन्य किसी देश में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

Exit mobile version