मुंबईः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद चल रहे सियासी घटनाक्रम पर विराम लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फडनवीस ने शनिवार को दोबारा मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
यह भी पढ़ेंः फडनवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजीत बने उपमुख्यमंत्री
इस फैसले के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है। वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं। बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला है। शरद पवार ने अजित पवार के बारे में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से बात की है। उन्होनें कहा की बीजेपी को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है। एनसीपी इस फैसले के साथ नहीं है। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी है।

