Bollywood: जानिये, शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘बेधड़क’ कब होगी शुरू

जानेमाने अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क अगले वर्ष शुरू होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2022, 5:49 PM IST

मुंबई: जानेमाने अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क अगले वर्ष शुरू होगी। शनाया कपूर की पहली फिल्म बेधड़क के डिब्बाबंद होने की खबरें थी। इन अफवाहों के बीच फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा है कि फिल्म को स्थगित नहीं किया गया है।

शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली बेधड़क प्रेम-त्रिकोण पर आधारित फिल्म होगी।इसमें लक्ष्य ललवानी और गुरफेतह पीरजादा भी शनाया के साथ नजर आएंगे।बताया जा रहा है कि शनाया कपूर, लक्ष्य ललवानी और गुरफेतह पीरजादा पिछले छह महीने से एक्टिंग की वर्कशॉप अटेंड कर रहे हैं।

करण जौहर ने कहा कि फिल्म बेधड़क अगले साल में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।करण जौहर ने बताया कि फिल्म बेधड़क अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (वार्ता) 

Published : 
  • 19 July 2022, 5:49 PM IST