Site icon Hindi Dynamite News

अपकमिंग फिल्म में एक अनोखे अंदाज में नजर आएंगे किंग ऑफ रोमांस Shahrukh khan

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अपनी आने वाली साइंस-फिक्शन फिल्म में एक अलग किरदार में नजर आ सकते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अपकमिंग फिल्म में एक अनोखे अंदाज में नजर आएंगे किंग ऑफ रोमांस Shahrukh khan

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अंडरवॉटर साइंस-फिक्शन में जादुई ऑक्टोपस के किरदार में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

दक्षिण भारतीय फिल्मकार शंकर, फिल्म 2.0 की सफलता के बाद नई साइंस थ्रिलर बनाने की तैयारी में हैं। पहले चर्चा थी कि वह इस फिल्म में ऋतिक रोशन को लेना चाहते हैं लेकिन इस पर न ऋतिक और न ही उनकी तरफ से कोई कन्फर्मेंशन आया। अब चर्चा है कि शाहरुख इस फिल्म में काम कर सकते हैं और उनका रोल काफी इंट्रेस्टिंग होगा। फिल्म में वह ऑक्टोपस की तरह जीव बनने वाले हैं जिसके पास सुपरहीरो पावर्स होंगे।

यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की बागी 3 में वर्ल्डक्लास का होगा एक्शन, हॉलीवुड फिल्मों को देंगे टक्कर

शाहरुख ने पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म जीरो की घोषणा के बाद कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है और उन्हें अंडरवॉटर अडवेंचर फिल्म ऑफर की गई है। बताया जा रहा है शंकर उनके जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बताया जा रहा है कि 2.0 के बाद शंकर की फिल्म इंडियन 2 होगी लेकिन साथ में वह एक और प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म एक अंडरवॉटर साइंस-फिक्शन है।  (वार्ता) 

Exit mobile version