Crime In UP: सगी बहनों का यौन उत्पीड़न

जिले के बहजोई थानाक्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बता कर चार लोगों ने दो सगी बहनों से यौन उत्पीड़न किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2020, 5:26 PM IST

संभल: जिले के बहजोई थानाक्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बता कर चार लोगों ने दो सगी बहनों से यौन उत्पीड़न किया। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जासयवाल ने मंगलवार को बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में लडकियों का परिवार गांव से दूर रहता है। 25 जनवरी की रात चार लोगों ने खुद को पुलिस बताकर दो सगी बहनों को मारुति कार में बैठा लिया और उनके साथ यौन उत्पीड़न किया।

यह भी पढ़ें: युवक पर युवती ने फेंका तेजाब

जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से किसी तरह छूटी लडकियों ने 100 नंबर पर काल किया। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। लडकियों का मेडिकल करया गया है और उनके बयान भी दर्ज कराये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है। उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Crime in UP- शादी से इन्कार करना प्रेमी को पड़ा भारी

लडकियों के पिता का आरोप है कि उनके घर में रात चार लोग आए। उन्होंने अपने आपको पुलिस का आदमी बता कर गेट खुलवाया और उन पर शराब बेचने का आरोप लगाया। इसके बाद चारों आरोपी दोनों बेटियों को गाडी में बैठाकर जंगल ले गये और उनके साथ कथित रूप से गलत काम किया। (भाषा) 

Published : 
  • 28 January 2020, 5:26 PM IST