Crime in UP: गोरखपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला, सरेराह मेडिकल स्टोर संचालक पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

गोरखपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्‍टोर संचालक को गोलियों से भून दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2021, 12:12 PM IST

गोरखपुरः जिले के खोराबार इलाके के भैंसहा-बल्ली चौराहे पर मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रात 8.30 बजे खोराबार के रामपुर नथई टोला निवासी 48 वर्षीय रामआसरे मौर्या भैंसहा के बल्ली चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर को बंद करके अपने घर जा रहे थे। वो कुछ ही दूर पहुंचे थे की पीछे से आ रहे कुछ बाइक सवारों ने उन पर गोलियों की फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें सिर और सीने में पांच गोली लगी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने वारदात की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है। डीआइजी/एसएसपी ने कहा है कि- क्राइम ब्रांच के साथ ही स्‍थानीय पुलिस छानबीन कर रही है। जल्‍द ही हत्‍यारों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Published : 
  • 20 January 2021, 12:12 PM IST