Skoda Rapid Rider: बढ़ती मांग के कारण स्कोडा रैपिड राइडर की हुई वापसी, जानें क्या होगी इस बार कीमत
स्कोडा रैपिड राइडर की जबरदस्त मांग के बाद स्कोडा इंडिया ने भारत में स्कोडा रैपिड राइडर के एंट्री लेवल मॉडल को लॉन्च कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः स्कोडा रैपिड राइडर के बेस वेरिएंट को पिछले दिनों कंपनी के आधिकारिक वेबपेज से हटा लिया गया था। इसके बाद इस गाड़ी के केवल चार वेरिएंट ही बचे थे। इनमें राइडर प्लस, एंबिशन, ओनिक्स स्टाइल और मोंटे कार्लो ट्रिम्स थे। अब कंपनी ने इसके एंट्री-लेवल राइडर वेरिएंट को लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें |
Automobile: ऑनलाइन वाहन का इंश्योरेंस कराने के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानिए यहां
इस कार को 7.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम भारत की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत में पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 30,000 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं फिचर्स की बात करें तो उनमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार के लिये गुजरात को बनायेगी अपना ठिकाना
यह भी पढ़ें |
Skoda Slavia: Honda City, Hyundai Verna को टक्कर देने आई स्कोडा स्लाविया, केवल इतने रुपए में करें बुक, जानिए खास फीचर्स
गाड़ी में पहले की ही तरह रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, 2.डीआईएन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट, रियर डिफॉगर, पावर.एडजस्टेबल विंग मिरर, फ्रंट और बैक रो के लिए सेंटर आर्मरेस्ट आदि शामिल हैं। स्कोडा रैपिड सेडान को उसी 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन से ताकत मिलती है जो 110 PS पावर पैदा करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प भी है जो केवल महंगी राइडर प्लस ट्रिम के साथ उपलब्ध है।