Site icon Hindi Dynamite News

Farmers Protest: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन सहित आसपास के लोकेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी, मौके पर तैनात मिलिट्री के जवान

सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmers Protest: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन सहित आसपास के लोकेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी, मौके पर तैनात मिलिट्री के जवान

नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। संसद से लेकर सड़क तक हर जगह किसान आंदोलन पर चर्चा जारी है। आंदोलन के कारण सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: जिंद में किसानों की महापंचायत, मोदी सरकार के खिलाफ चलेगा गांव-गांव अभियान, जानिये हर ताजा अपडेट 

बताया जा रहा है कि दिल्ली के मंडी हाउस पर कृषि कानूनों के समर्थन को लेकर सिटिजन मार्च के मद्देनजर वहां दिल्ली पुलिस के साथ- साथ पारा मिलिट्री के काफी जवानों को भी तैनात किया है। मौके पर अडिशनल डीसीपी सहित कई इंस्पेक्टर और ACP भी मंडी हाउस के पास पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर राज्यसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, बुलाये गये मार्शल, AAP के तीन सांसद दिनभर के लिये निष्कासित 

बता दें कि जारी आंदोलन के बीच आज हरियाणा के जिंद में किसानों की महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत समेत 50 खापों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर नई रणनीति बनाई जायेगी। किसानों के जारी आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार को घरने के लिये नई रणनीति का ऐलान किया है। किसान मोर्चा का कहना है कि मोदी सरकार के खिलाफ 3 से 10 फरवरी गांव-गांव अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान देश के कई गांवों में चलाया जायेगा।

Exit mobile version