Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, आसान नहीं अब्दुल्ला की जीत

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, आसान नहीं अब्दुल्ला की जीत

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं। करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज करेंगे। इन उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना (Ravindra Raina) प्रमुख हैं।

दूसरे चरण में 26 सीटों पर चुनाव होगा। ये सीटें 6 जिलों के अंतर्गत आती हैं। इनमें से तीन जिले कश्मीर संभाग के अंतर्गत हैं और तीन जिले जम्मू संभाग के अंतर्गत आते हैं। 

26 पिंक मतदान केंद्र
एक अधिकारी के मुताबिक दूसरे चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 26 पिंक मतदान केंद्र हैं जो महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित होंगे, 26 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांगों द्वारा संचालित, 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान केंद्र हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

उमर अब्दुल्ला की किस्मत का फैसला
आज यानी दूसरे चरण में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना की किस्मत का फैसला जनता करेगी। 

इसके अलावा अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बरकती बीरवाह और गांदेरबल दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। रशीद इंजीनियर के नाम से चर्चित शेख अब्दुल रशीद (Abdul Rashid) ने तिहाड़ जेल से रहते हुए बारमूला सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक मतों से हराया था। 

अक्टूबर को होगी गिनती
चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी भाजपा (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। इसके अलावा मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

Exit mobile version