Maharajganj: एसडीएम ने जुआरी बन मारा छापा, उड़े सबके होश

एक घर में एसडीएम ने खुद जुआरी बनकर छापा मारा। एसडीएम के इस सख्त तेवर से जुआरियों में खलबली मची हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2020, 5:59 PM IST

महराजगंजः नौतनवां कस्बे के एक घर में एसडीएम खुद जुआरी बनकर पहुंचे वहां जहां एक घर नें कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। 

एसडीएम खुद जुआरी बनकर कस्बे के महेंद्र नगर में एक घर पर भेष बदलकर पहुंचे जहां घर में कई लोग बैठकर ताश के पत्ते बिखेर रहे थे। मौके पर भेष बदले  एसडीएम से भी जुआरी उलझ गए। फिर जब एसडीएम ने अपने तेवर दिखाए तो जुआरियों के होश उड़ गए मौके पर अफरा तफरी मच गई। 

जुआरियों को गिरफ्तार करती पुलिस

एक घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में कई लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम के इस सख्त तेवर से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Published : 
  • 16 November 2020, 5:59 PM IST