Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में नहर में गिरी स्कूटी, मां-बेटे की डूबने से दर्दनाक मौत

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुरैन के पास नहर में स्कूटी के चले जाने के कारण मां- बेटे की डूबने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया में नहर में गिरी स्कूटी, मां-बेटे की डूबने से दर्दनाक मौत

बलिया: (Ballia) नगरा थाना (Nagra Police Station) क्षेत्र के पड़सरा जुरैन के पास नहर (Canal) में स्कूटी के चले जाने के कारण मां- बेटे (Mother-Son) की डूबने से मौत (Death) हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची नगरा पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि स्कूटी चालक व 15 वर्षीय बालक बाल-बाल बच गए।

मां और 5 साल के बेटे की मौत 

पुलिस की माने तो नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुरैन निवासी सामरीन सब्बू 36 वर्ष पत्नी जुबैर एवं उसका पांच वर्षीय बेटा अब्बास तथा 15 वर्षीय बेटा नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर चट्टी पर किसी वाहन से रात करीब दो बजे उतरे और गांव जाने के लिए किसी स्कूटी वाले से लिफ्ट ली। जैसे ही स्कूटी नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा ज़ुरैन गांव नहर के पास पहुंची, वैसे ही असंतुलित होकर नहर में घुस गई। नहर में पानी होने के कारण सामरीन सब्बू एवं उसके पांच वर्षीय बेटे अब्बास की डूबने से मौत हो गई।

जबकि स्कूटी चालक व 15 वर्षीय बेटा किसी तरह बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version