Site icon Hindi Dynamite News

School Bus Accident: सुबह-सुबह बड़ा हादसा; स्कूली बस पलटने से बच्ची की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा?

राजस्थान के जयपुर में सुबह एक प्राइवेट स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
School Bus Accident: सुबह-सुबह बड़ा हादसा; स्कूली बस पलटने से बच्ची की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा?

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में बुधवार सुबह-सुबह एक प्राइवेट स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और कई छात्र घायल हो गए। हादसा वीर हनुमान जी पुलिया के पास हुआ, जब बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज़  संवादाता के अनुसार  हादसा जयपुर के चौमू इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस काफी तेज रफ्तार में थी। अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। बस में कुल 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। जैसे ही बस पलटी, चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय लोगों का आक्रोश, सड़क पर प्रदर्शन
इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने परिवहन विभाग और बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Exit mobile version