SBI Recruitment: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए SBI ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

एसबीआई ने रिटायर्ड कर्मचारियों को सेवा का मौका दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2025, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को समवर्ती लेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त करने के लिए कई पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए एसबीआई और उसके पूर्व सहयोगी बैंकों (ई-एबी) के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया आज, यानी 18 फरवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान में लगभग 1200 पदों पर भर्ती होगी। 

चयन प्रक्रिया
चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर होगा। बैंक द्वारा नियुक्त एक समिति उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मानदंड निर्धारित करेगी। योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें कुल 100 अंक होंगे। न्यूनतम योग्यता स्कोर बैंक द्वारा तय किया जाएगा। 

अंतिम मेरिट सूची साक्षात्कार के अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी। अंकों में बराबरी की स्थिति में, अधिक उम्र के उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाएं।
•    होमपेज पर, समवर्ती लेखा परीक्षक पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
•    पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
•    फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
•    भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।

https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 19 February 2025, 4:10 PM IST