नई दिल्लीः देश भर में लॉकडाउन के कारण अधिकतर चीजें और जगह बंद हैं। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही हैं। ऐसे में SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए अपनी अलग-अलग जगह की ब्रांच के समय में बदलाव किए हैं।
यह भी पढ़ें: सिंधू कोरोना राहत कोष में देंगी 10 लाख रुपये
एसबीआई के रिटेल बैंकिंग के प्रबंध निदेशक ने बताया है कि, 'कई राज्यों में शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव किया है। कुछ राज्यों में यह 7-10 बजे है तो कुछ राज्यों में 8-11 बजे तक। वहीं, कुछ राज्यों में बैंक 10 बजे से दो बजे तक ग्राहकों के लिए खोले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण मुर्गी दाना का परिवहन बाधित
ज्यादातर बैंक 31 मार्च तक 10 बजे सुबह से 2 अजे दोपहर तक काम करेंगे। साथ ही बैंकों ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए गैर-जरूरी सेवाएं अभी बंद कर दी हैं। साथ ही कहा है कि जहां तक हो सके डिजीटल या भी ऑनलाइन बैंकिंग का ही इस्तेमाल करें। जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। SBI के अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक सहित कई अन्य बैंकों ने भी अपने परिचालन के समय में बदलाव किया है।

