Site icon Hindi Dynamite News

Satyapal Malik: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर CBI की छापेमारी, दिल्ली से कश्मीर तक रेड

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा छापेमारी की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Satyapal Malik: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर CBI की छापेमारी, दिल्ली से कश्मीर तक रेड

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के घर और दफ्तर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गुरूवार सुबह छापेमारी की गई। यह छापेमारी (Raid) जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में कथित भ्रष्टाचार के मामले में की गई। सीबीआई ने मलिक के  दिल्ली स्थित आवास और दफ्तर की भी तलाशी ली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में भी 30 ठिकानों पर छापेमारी की। 

यह मामला किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। 

यह भी पढ़ें: डाक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने दो और मामले किए दर्ज

सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत याचिका, पैरोल अर्जी का विरोध किया

इससे पहले सीबीआई बीमा घोटाले में भी मलिक के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। बीमा घोटाले के मामले में सीबीआई सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मार चुकी है।

सत्यपाल मलिक 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।

Exit mobile version