Site icon Hindi Dynamite News

Sant Kabir Nagar: अमित शाह के बयान पर सपाईयों का विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ शनिवार को संत कबीर नगर में जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sant Kabir Nagar: अमित शाह के बयान पर सपाईयों का विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सपाईयों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।

कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी 

सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान "बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" और "अखिलेश यादव जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए। जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और अमित शाह के कथित बयान को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान बताते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।

ज्ञापन में इस्तीफे की मांग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सपाईयों ने ज्ञापन के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह से तुरंत इस्तीफे की मांग की। उनका कहना है कि अमित शाह के बयान ने बाबा साहब का अपमान किया है, जो देश की अस्मिता और संविधान के प्रति अवमानना है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक गृह मंत्री अपना बयान वापस नहीं लेते और इस्तीफा नहीं देते, तब तक सपा का विरोध जारी रहेगा।

जिलाध्यक्ष का बयान

सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा, "अमित शाह ने सिर्फ बाबा साहेब का ही विरोध नहीं किया है, बल्कि संविधान का भी विरोध किया है। हमारे संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक गृह मंत्री अपना इस्तीफा नहीं देते, तब तक सपा का यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।"

देश के तमाम हिस्सों में हो रहा है विरोध 

बता दें कि गृह मंत्री के बाबा साहेब को लेकर दिए बयान को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है। खासतौर से उत्तर प्रदेश में यह मुद्दा जोरों-शोरों से उठाया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसे लेकर कई जगह देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका गया और तस्वीर भी जलाई गई। साथ ही इसे लेकर तमाम विपक्षी दल गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। 

Exit mobile version