Entertainment Feed: संजय दत्त ने कोरोना वारियर्स को कहा धन्यवाद

बॉलवुड के माचो मैन संजय दत्त ने उन सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया है जो कोरोना महामारी के समय अपने जीवन को खतरे में डाल कर दिन-रात सेवा में लगे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2020, 4:59 PM IST

मुंबई: बॉलवुड के माचो मैन संजय दत्त ने उन सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया है जो कोरोना महामारी के समय अपने जीवन को खतरे में डाल कर दिन-रात सेवा में लगे हैं। 

बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रह रहे हैं। संजय दत्त भी लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर जागरूकता का संदेश और सतर्कता पैदा करने की कोशिश कर रहें हैं। वह अपने फॉलोअर्स से सामाजिक दूरी बनाने और सुरक्षित एवं स्वस्थ रहने के लिए आग्रह कर रहे हैं।

संजय दत्त ने इस महामारी से लड़ने वाले व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “मैं सभी पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवर, फ्रंट-लाइन वर्कर्स, एसेंशियल कमोडिटी प्रोवाइडर को धन्यवाद देना चाहता हूं जो निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं।(वार्ता)

Published : 
  • 24 April 2020, 4:59 PM IST