Site icon Hindi Dynamite News

Sambhal violence: शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली पुलिस की हिरासत में, जानिए क्यों?

संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली से पूछताछ की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sambhal violence: शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली पुलिस की हिरासत में, जानिए क्यों?

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा की घटना के संबंध में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रविवार को संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ जारी है।

यह पूछताछ 24 नवंबर को हुई उस हिंसा के संदर्भ में की जा रही है, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी, समेत एएसपी और सीओ, भी पूछताछ के दौरान उपस्थित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, इस बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोतवाली में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार जफर अली को जेल भेजने की तैयारी चल रही है, जिससे उनके प्रति पुलिस की कार्रवाई समझ में आती है।

जफर अली के भाई, एडवोकेट मोहम्मद ताहिर का कहना है कि उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। 

जफर अली को उनके घर से बुलाकर कोतवाली लाया गया है। उनके भाई ने आरोप लगाया है कि पुलिस नहीं चाहती कि जफर अली न्यायिक जांच आयोग में बयान दर्ज करा सकें, जिसका आयोजन जल्द होने वाला है। उन्होंने कहा, "हम इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।"

संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग की टीम दो दिन के लिए संभल आई थी। पहले दिन आयोग ने 29 और दूसरे दिन लगभग 15 बयान दर्ज किए। इस मामले में जिला magistrate (डीएम) और उप जिला magistrate (SDM) के अलावा ADM का भी बयान लिया गया था। 

पुलिस ने हिंसा मामले में 124 आरोपियों के खिलाफ 1200 पृष्ठ की चार्जशीट अदालत में प्रस्तुत की है। इस मामले में कुल 12 प्राथमिकी दर्ज की गई थीं, जिनमें करीब 2750 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

Exit mobile version