Site icon Hindi Dynamite News

Sambhal News: संभल में होली पर्व को लेकर खासा इंतजाम, मस्जिदों को लेकर लिया गया ये अहम फैसला

दो दिन बाद होली का त्योहार प्रदेशभर में मनाया जाएगा। ऐसे में होली पर्व को देखते हुए संभल में प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। ऐसे में पढ़ें क्या है डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sambhal News: संभल में होली पर्व को लेकर खासा इंतजाम, मस्जिदों को लेकर लिया गया ये अहम फैसला

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिदों को लेकर अहम फैसला लिया गया है। अब उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद शहर में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। अब प्रशासन होली के त्योहार को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं छोड़ना चाहता है और यही वजह है कि होली के रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों को ढका जाएगा। 

संभल के एसएसपी श्रीशचंद्र ने दी ये जानकारी 

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, संभल के एसएसपी श्रीशचंद्र ने जानकारी दी है कि, संभल में होली के रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों को ढका जाएगा, हर साल की तरह इस साल भी आपसी बातचीत के बाद होली का त्योहार मनाया जाएगा।

इन मस्जिदों को ढका जाएगा

संभल में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। जिन मस्जिदों को ढका जाएगा उनमें एक रात वाली मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, लडानिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनारी वाली, खजूरों वाली, गुरुद्वारा रोड मस्जिद शामिल हैं।

250 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नज़र

इससे पहले संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा था कि 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है।  संभल डीएम ने कहा है कि होली और जुमा एक ही दिन है, इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए निगरानी के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, रिकॉर्डिंग के जरिए भी गड़बड़ी पर नजर रखी जाएगी।

नगर पालिका की ओर से 150 अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। शहर में 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, इसके साथ ही एक पीएसी बटालियन तैनात है। इस बीच, संभल में शाही जामा मस्जिद कमेटी ने होली के दिन शुक्रवार की जुमे की नमाज के समय को लेकर पुलिस प्रशासन से किसी भी तरह की चर्चा करने से इनकार कर दिया है। होली के दिन जुमे की नमाज पड़ने को लेकर मस्जिद कमेटी ने साफ किया है कि वे आने वाले दिनों में स्वतंत्र रूप से नमाज के समय की घोषणा करेंगे।

Exit mobile version