Site icon Hindi Dynamite News

समाजवादी पार्टी ने PDA जन पंचायत का किया आयोजन, महाकुंभ हादसे पर किया शोक व्यक्त

समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को असोथर ब्लॉक के कंधिया गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व पार्टी के अयाह शाह विधानसभा अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
समाजवादी पार्टी ने PDA जन पंचायत का किया आयोजन, महाकुंभ हादसे पर किया शोक व्यक्त

फतेहपुर: समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को असोथर ब्लॉक के कंधिया गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व पार्टी के अयाह शाह विधानसभा अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने किया। पंचायत के दौरान प्रयागराज महाकुंभ मेले में हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दलजीत निषाद ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार संविधान में दिए गए पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। यह सरकार देश के गरीबों, मजदूरों और किसानों का शोषण कर रही है।” पूर्व जिलाध्यक्ष दलजीत निषाद ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल चंद पूंजीपतियों के लाभ के लिए जनता को महंगाई और बेरोजगारी की आग में झोंक रही है।

उन्होंने महाकुंभ में हुई भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में खामियां दिखीं, जिसके कारण यह हादसा हुआ। समाजवादी पार्टी सभी मृतकों के परिजनों को 50 – 50 लाख रूपये और घायलों के परिजनों को 5- 5 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग करते हैं। सरकार को आगाह करते हैं कि ऐसी आपदा की राजनीति से परे रहकर सही तथ्य जनता के सामने प्रस्तुत करें। हम पीडीए के लोग भारत के राष्ट्रपति से इसकी मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।

इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ अमित पाल अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष द्विवेदी, अयाह शाह विधानसभा उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, गंगा सागर, इब्राहिम खान, विधानसभा प्रभारी रीता प्रजापति, विधानसभा सचिव रामगुलाम जाटव, जिला सचिव युवजन सभा अजीत यादव, महेश चंद्र पाल, असोथर सपा नगर अध्यक्ष फूलचंद्र वर्मा, सेक्टर प्रभारी शत्रुघ्न यादव, बूथ अध्यक्ष विक्रम सिंह, राम मिलन, लालसिंह, नीरज पाल और कई अन्य समाजवादी पार्टी के नेता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version