Site icon Hindi Dynamite News

International: सल्वाडोर में पैसे लेकर हत्या के मामले में पुलिसकर्मियों सहित 39 गिरफ्तार

अल सल्वाडोर में पैसे लेकर 48 लोगों की हत्या करने के मामले में पुलिसकर्मियों सहित 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International: सल्वाडोर में पैसे लेकर हत्या के मामले में पुलिसकर्मियों सहित 39 गिरफ्तार

सन सल्वाडोर: अल सल्वाडोर में पैसे लेकर 48 लोगों की हत्या करने के मामले में पुलिसकर्मियों सहित 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियोजक राउल मेलरा ने सोमवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। किसी भी तरह का हमला अपराध है।

यह भी पढ़ें: इमरान खान के विमान की न्यूयॉर्क में आपात लैंडिंग

मेलरा के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों में चार सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मी और 14 एजेंट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी एक आपराधिक नेटवर्क के सदस्य थे जिसने पैसा लेकर 48 लोगों की हत्या की थी। अपराधियों ने पुलिस तलाशी आदेश के सहारे पीड़ितों को घर से उठाया और उनकी हत्या कर दी। (वार्ता)

Exit mobile version