Site icon Hindi Dynamite News

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जाने कैसे बचाया नाबालिग लड़की को देह-व्यापार के चंगुल से !

बिहार पुलिस ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को देह व्यापार से निकाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जाने कैसे बचाया नाबालिग लड़की को देह-व्यापार के चंगुल से !

Bihar Crime: नेपाल की 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को बिहार पुलिस ने देह-व्यापार के घेरे से बचा लिया है। सहरसा पुलिस के पास इस मामले की जानकारी तब पहुंची जब लड़की ने डायल 112 पर फोन किया और बताया कि वो जबरन कैद में रखी गई है और उसका देह व्यापार किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और एक मकान पर छापेमारी कर उसे मुक्त कराया। इस कार्रवाई में एक दलाल, सिकंदर नट उर्फ सिराज नट, को भी गिरफ्तार किया गया है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि वह कैसे इस दलदल में फंसी।

पुलिस ने तुरंत कार्यवाई की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,पुलिस ने बताया कि एएसटीयू की उपाधीक्षक कमलेश्वरी सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बच्ची ने डायल 112 पर अपनी आपबीती बताई कि उसे मार-पीट कर देह व्यापार में धकेल दिया गया था और दलालों ने उसे एक मकान में बंद रखा। इस सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घर पर छापेमारी की, जिसमें लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मकान को पुलिस ने सील कर दिया है।

 रेड लाइट एरिया में कैसे पहुंची किशोरी

लड़की ने बताया कि लगभग चार से पांच साल पहले, वह अपने माता-पिता के साथ पटना आई थी। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वह अपने परिवार से अलग हो गई थी और पटना जंक्शन पर रोने लगी। इसी दौरान, एक युवक ने उसे सहायता करने का वादा किया और उसे सीतामढ़ी ले गया, जहां उसे बताया गया कि वहां उसे घर के साफ-सफाई का काम मिल जाएगा। लेकिन युवक उसे सीधे रेड लाइट एरिया लेकर गया और वहीं से बिचौलिया मो. लाडला को बेच दिया।

पीड़िता ने आपबीती सुनाई

लड़की ने पुलिस को बताया कि  लाडला ने उसके साथ दो साल तक मारपीट की और जबरन देह व्यापार कराया। इसके बाद उसने उसे अपने ससुर सिकंदर नट उर्फ सिराज नट के हाथों बेच दिया, जो भारतीय नगर के रेड लाइट एरिया का निवासी है।

 रेड लाईट से निकालकर महिला हेल्पलाइन को सौंपा 

लगभग चार वर्षों से बच्ची इसी तरह के अमानवीय शोषण का शिकार हो रही थी। उसे एक मौका मिला जब उसने पुलिस को फोन कर सहायता मांगी और इस दलदल से बाहर निकलने में सफल रही। पुलिस ने उसे महिला हेल्पलाइन के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही नेपाल पुलिस से भी सहयोग किया जा रहा है ताकि उसके परिवार का पता लगाया जा सके और उसे उसके घर सुरक्षित पहुंचाया जा सके।

Exit mobile version