Site icon Hindi Dynamite News

क्रिकेट के ‘भगवान’ की आत्मकथा में खुलेंगे कई अनसुलझे पन्ने, कल विमोचन

वैसे तो सरल सहज सचिन का जीवन खुली किताब की तरह उनके प्रशंसकों के सामने रहा, लेकिन इस किताब के बारे में सचिन कहते हैं कि यह मेरे लिए एक अलग तरह की पारी के समान है, जिस पर मैं पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़ें सचिन की आत्कथा के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्रिकेट के ‘भगवान’ की आत्मकथा में खुलेंगे कई अनसुलझे पन्ने, कल विमोचन

नई दिल्ली: वैसे तो सरल सहज सचिन का जीवन खुली किताब की तरह उनके प्रशंसकों के सामने रहा, लेकिन इस किताब के बारे में उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक अलग तरह की पारी के समान है, जिस पर मैं पिछले तीन वर्षो से काम कर रहा था। अपने खेल की ही तरह मैंने इस पुस्तक में अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं का ईमानदारी के साथ वर्णन किया है।

देश दुनिया के इतिहास में 6 नवंबर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1763: ब्रिटिश फौज ने मीरकासिम को हराकर पटना पर कब्जा किया।

1860 : अमेरिका के लोगों ने अब्राहम लिंकन को देश का राष्ट्रपति चुना।

1913 : दक्षिण अफ्रीका में रंगभेदी नीतियों के खिलाफ महात्मा गांधी ने ‘द ग्रेट मार्च’ का नेतृत्व किया।

1917 : रूसी क्रांति के दूसरे दौर की शुरूआत।

1937 : देश के प्रमुख नौकरशाह और राजनीतिज्ञ यशवंत सिन्हा का पटना में जन्म।

1956 : मित्र देशों की सेनाओं ने सुएज नहर पर कब्जा किया। ब्रिटेन और फ्रांस की सेनाओं ने मिस्र के सैनिकों के खिलाफ सुएज नहर युद्ध में जीत दर्ज की।

1985 – हिंदी सिनेमा के सशक्त अभिनेता संजीव कुमार का निधन। ‘खिलौना’, ‘आंधी’, ‘मौसम’ और ‘अंगूर’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई। (भाषा)

Exit mobile version