नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी कम नहीं हुआ है। कई देशों में इसके वैक्सीन के ट्रायल का काम जारी है। इसी कड़ी में अब रूस से बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल रूस में कोरोना की वैक्सीन के ट्रायल पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन की ज्यादा मांग और डोज की कमी के कारण नए वालंटियर्स के टीकाकरण के काम को अचानक रोकना पड़ा है।
वहीं गुरुवार को अध्ययन चलाने वाले फर्म के एक प्रतिनिधि ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मॉस्को की महत्वाकांक्षी कोरोना वैक्सीन योजना पर रोक लगाना एक बड़ा झटका है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसे 10 नवंबर से फिर से शुरू किया जाएगा। बता दें कि रूस में कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी 85% लोगों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है।