Site icon Hindi Dynamite News

RPSC Teacher Vacancy: राजस्थान में स्कूल शिक्षक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान सहित 8 विषयों के लिए अध्यापकों की भर्ती की घोषणा की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
RPSC Teacher Vacancy: राजस्थान में स्कूल शिक्षक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 के लिए वरिष्ठ शिक्षक पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करने की घोषणा की है। इच्छुक आवेदक आरबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी और 24 जनवरी तक चलेगी।

पदों की संख्या

आयोग ने स्कूल शिक्षक के कुल 2129 रिक्त पदों भर्ती करेगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

अधिसूचना के अनुसार हिंदी विषय के लिए 288 रिक्तियां, अंग्रेजी के लिए 327, गणित के लिए 694, विज्ञान के लिए 350, सामाजिक विज्ञान के लिए 88, संस्कृत के लिए 309, पंजाबी के लिए 64 और उर्दू के लिए 9 रिक्तियां हैं।

आयु सीमा

 इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन के समय 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

शैक्षिक योग्यता

आवेदक ने संबंधित विषयों के साथ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास की हो। देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। योग्यता के संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 

https://www.yuvadynamite.com/

 

Exit mobile version