Rohit Sharma: सुर्खियों में रोहित शर्मा, फैंस को कर गये निराश

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित ने दूसरी पारी में भी निराशजनक प्रदर्शन किया और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2024, 5:35 PM IST

चेन्नई: भारत (Bharat) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chapauk Stadium) में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर मैच की दूसरी पारी में भी फ्लॉप (Flop) रहे। दूसरी पारी में रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं पहली में भी उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाये थे। घर पर खेले गए टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 9 साल के बाद एक मैच की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन की तरप रवाना हुए। 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2013 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलना शुरू किया था। उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई (Chennai) में पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 

रोहित शर्मा ने किया निराश
साल 2015 में रोहित शर्मा दिल्ली (Delhi) में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 0 रन पर पवेलियन लौटे थे। उनके टेस्ट करियर में चौथी बार ऐसा हुआ कि वह मैच की दोनों पारियों में डबल डिजिट स्कोर तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए। 

149 रन पर सिमटी बांग्लादेश
वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। खेल समाप्त होने तक इंडिया 81 रनाकर बनाकर 3 विकेट गवा चुकी है। दूसरी पारी में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल 10, रोहित शर्मा 5 और विरोट कोहली (Virat Kohli) 17 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) 33 और पंत (Pant) 12 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 रन पर ही सिमट गई। 

Published : 
  • 20 September 2024, 5:35 PM IST