Site icon Hindi Dynamite News

सहारनपुर में सड़क धंसने से बड़ा हादसा, सीवर लाइन चेक करने गए Councillor समेत 4 मजदूर दबे

सहारनपुर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सहारनपुर में सड़क धंसने से बड़ा हादसा, सीवर लाइन चेक करने गए Councillor समेत 4 मजदूर दबे

सहारनपुर: सड़क बनाने के नाम पर किस तरह से भ्रष्टाचार किया जाता है। इसका अंदाजा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आई खबर से लगाया जा सकता है। जहां सीवर लाइन के लिए काम कर रहे 3 मजदूर सड़क धंसने से घायल हो गए। वहीं, इस हादसे का शिकार सीवर लाइन ठीक करवा रहे पार्षद भी हो गए। फिलहाल चारों लोगों को निकालकर पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरा मामला जिले के मालीपुर रोड स्थित विनोद बिहार के वार्ड नंबर 34 का बताया जा रहा है। इस घटना से स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो उठे हैं, इसको लेकर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

मोहल्ले वासियों के मुताबिक रविवार को नगर निगम द्वारा सीवर लाइन चेक करने के लिए नगर निगम के मजदूर आए और पार्षद के साथ पानी की समस्या को देख रहे थे। इस दौरान सड़क बैठ गई और मजदूर सहित पार्षद भी दब गए, जिससे सभी घायल हो गए। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब यूपी से सड़की धंसने की खबर आई है। इससे पहले भी कई जिलों से सड़क धंसने की खबर आ चुकी हैं।

Exit mobile version