Road Accident in UP: डम्पर से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत

फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में सोमवार को डम्पर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2023, 1:06 PM IST

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में सोमवार को डम्पर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के निवासी निखिल (24) और नीतेश (18) मोटरसाइकिल से जा रहे थे। गल्ला मंडी के सामने उनके वाहन की, विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी जिससे निखिल और नीतेश सड़क पर गिर गये । इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक डम्पर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि निखिल की तीन माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।

Published : 
  • 27 February 2023, 1:06 PM IST