Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: अलीगढ़ में फ्लाईओवर से नीचे गिरी 40 यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे 20 से अधिक घायलों को निकला और उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: अलीगढ़ में फ्लाईओवर से नीचे गिरी 40 यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना रोरावर क्षेत्र में NH-91 रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज बस की एक बस फ्लाईओवर के नीचे गिर गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Jorhat Airport: जोरहाट एयरपोर्ट के रनवे से फिसला Indigo विमान, बाल-बाल बचे 98 यात्री

मिली जानकारी के अनुसार, 40 यात्रियों से भरी बस फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी तभी रोरावर क्षेत्र में NH-91 रिंग रोड फ्लाईओवर पर यूपी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गई और नीचे गिर गई। बस में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला जारी, परेशानियों से जूझ रहे यात्री

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे दो दर्जन घायलों को निकला और उन्हें जिला अस्पताल भेजा। जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अब पुलिस की टीम मृतक महिला की पहचाने करने में जुट गई है।

Exit mobile version