Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत

यूपी के हरदोई में बुधवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे पूरे परिवार पर बालू लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिला और चार बच्चे शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

इस भीषण सड़क हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। 

हादसे में रोते-बिलखते परिजन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या- 2 की है।

जानकारी के अनुसार एक जनजाति का परिवार झोपड़ी डालकर रहता था। रोजाना की तरह परिवार सड़क के किनारे अपनी झोपड़ी में सो रहा था। तभी बुधवार तड़के मेंहदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक इस झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, जिससे वो बालू लदे ट्रक के नीचे दब गए।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक बच्ची को छोड़कर सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। घटना मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या- 2 की है।

मृतकों की पहचान अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला (5), बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी। सिर्फ एक बच्ची जीवित मिली, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Exit mobile version