Road Accident in UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 7 की मौत, 45 जख्मी

उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस -वे पर शनिवार रात को एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2024, 8:05 AM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार 45 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस में से निकालकर सैफई के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें भी करीब आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह हादसा शनिवार 12.30  रात घटित हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सैफई के पास उसराहार थाना क्षेत्र में लखनऊ से आगरा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। यह हादसा इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चेसिस समेत पूरी कार सड़क से उछलकर एक्सप्रेस वे से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों के अलावा बस में बैठे तीन लोगों की भी मौत हो गई।

पुलिस के बताया कि डबल डेकर बस लखनऊ से दिल्ली की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। उसराहार थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर आगे चल रही कार को इस बस ने टक्कर मार दिया। हादसे के वक्त बस में मौजूद सभी यात्री सो गए थे।

माना जा रहा है कि कार के ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 4 August 2024, 8:05 AM IST