Road Accident in UP: बुलंदशहर में टैंकर और बाइक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर खलसिया गांव के निकट बृहस्पतिवार को एक टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दो व्यक्ति घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2023, 1:37 PM IST

बुलंदशहर: बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर खलसिया गांव के निकट बृहस्पतिवार को एक टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दो व्यक्ति घायल हो गए।

खुर्जा देहात थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान साजिब (38) के रूप में की गई है।

इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान शाहरुख और खालिद के रूप में की गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद अनियंत्रित टैंकर पलट गया और उसका चालक भाग गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

Published : 
  • 24 February 2023, 1:37 PM IST