Road Accident In Rajasthan: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री की मौत

राजस्थान के सिरोही जिले में एक अनियंत्रित ट्रक के मोटरसाइकिल पर पलट जाने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2023, 12:48 PM IST

जयपुर: राजस्थान के सिरोही जिले में एक अनियंत्रित ट्रक के मोटरसाइकिल पर पलट जाने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब पिंडवाड़ा-ब्यावर राजमार्ग पर शनिवार शाम को एक ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ट्रक के मोटरसाइकिल पर पलट जाने से इस पर सवार तीनों लोग उसके नीचे दब गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां मुकेश (28) और उनकी बेटी तारिका को मृत घोषित कर दिया गया जबकि डिंपल (25) का इलाज चल रहा है।

इसने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Published : 
  • 24 December 2023, 12:48 PM IST