Road Accident in Delhi ​: दिल्ली में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

उत्तरी दिल्ली में सलीम गढ़ रोड के पास सोमवार देर रात दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 11:18 AM IST

नयी दिल्ली:  उत्तरी दिल्ली में सलीम गढ़ रोड के पास सोमवार देर रात दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान गौरव मल्होत्रा(40) के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ेदिल्ली मरीज को 'लौटाने' वाले सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की इजाजत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देर रात करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार से आ रही एक कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद सामने से आ रही एक अन्य कार से जा भिड़ी।

घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।’’

 

Published : 
  • 16 January 2024, 11:18 AM IST