Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Bihar: आरा में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन घायल

बिहार के भोजपुर के आरा में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Bihar: आरा में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन घायल

भोजपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर हाईवे पर भयानक सड़क हादसा हो गया। शाहपुर बनाही अंडरपास के नजदीक गुरुवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटों पर सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल,आरा में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सभी मृतक और घायल पटना तथा हाजीपुर समेत अन्य जिले के बताए जाते हैं। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया। 

मौके पर खड़े राहगीर 

मृतकों में वैशाली जिले के फतेहपुर थाना राघोपुर नौका पट्टी निवासी मनोज महतो का 13 वर्षीय पुत्र अजित कुमार ,वैशाली जिले के गंगावृज थाना के छवासिया गांव निवासी शिवनंदन महतो की 50वर्षीय पत्नी सुहाग देवी , पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी उत्तम कुमार की 65 वर्षीय पत्नी सुहाज्ञा देवी शामिल हैं।

हादसे में घायलों के परिजन 

जानकारी के अनुसार सभी लोग शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार का मुंडन समारोह से वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान ऑटो का तेल खत्म होने बाद ड्राइवर बीच सड़क पर गाड़ी को खड़ा कर पेट्रोल पंप पर तेल लाने चला गया था, तभी बेलगाम ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार। टक्कर इतनी भीषण थी कि  टेंपों ओवरब्रिज से नीचे खाई में गिर गया है। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।

घायल ज्ञानती देवी ने बताया कि वह अपने भसुर नारायण महतो के बेटे कार्तिक के मुंडन में गई थी। सभी लोग ऑटो में सो रहे थे। इसी बीच धड़ाम से आवाज आई और वे लोग इधर-उधर छिटक गए, कोई सड़क की इस साइड गिरा हुआ है तो कोई पोल के नीचे गिरा हुआ था।

स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को शाहपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। 

Exit mobile version