Site icon Hindi Dynamite News

Disney Workers Lay Off: डिज़नी के हजारों कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार, 3.2 प्रतिशत एम्प्लॉय होगे कंपनी से बाहर

कंपनी Walt Disney Company ने दुनिया भर में फैले अपने कामगारों में हजारों कर्मचारियों के छंटनी की घोषणा की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Disney Workers Lay Off: डिज़नी के हजारों कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार, 3.2 प्रतिशत एम्प्लॉय होगे कंपनी से बाहर

लॉस एंजिलिस: अमेरिका की मनोरंजन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी Walt Disney को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल डिज़नी कंपनी ने लागत में कटौती करने के लिए 7,000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालने की योजना बना रही है।

इस बात की घोषणा करते हुए डिज़नी ने कहा कि, कंपनी लागत कम करने के लिए नौकरियों को कम करने की योजना बना रही है।

हाल ही में डिज़नी ने कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा की थी, अब कंपनी ने इस बड़े फैसले की घोषणा की है।

रिपोर्टों से पता चलता है कि जैसे ही कंपनी के सीईओ रॉबर्ट इगर ने पिछले साल नवंबर में पूर्व सीईओ बॉब चापेक की जगह लेते हुए पदभार संभाला था।

नौकरियों की यह कटौती दुनिया भर में डिज़नी के दो लाख 20 हजार कर्मचारियों का लगभग 3.2 प्रतिशत हिस्सा है। 

Exit mobile version