Site icon Hindi Dynamite News

Utpal Kumar Singh: उत्पल कुमार सिंह लोक सभा के महासचिव पद पर नियुक्त

उत्तराखंड के मुख्य सचिव रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह लोक सभा सचिवालय और लोक सभा के महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Utpal Kumar Singh: उत्पल कुमार सिंह लोक सभा के महासचिव पद पर नियुक्त

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईएएस अफसर (रिटायर्ड) और हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से अवकाश प्राप्त उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा सचिवालय और लोक सभा के महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उत्पल कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी। यह पद कैबिनेट सचिव के रैंक और दर्जे के समान है।

लगभग 34 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव रखने वाले उत्पल कुमार की नियुक्ति इस पद पर 1 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगी। वह अब तक केंद्र और राज्य सरकारों में अर्थव्यवस्था और शासन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं।

उत्पल कुमार को सरकार से जुड़े लोक कार्य, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि और बागवानी, मानव संसाधन, पुलिस और कार्मिक प्रबंधन,  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों,  विश्व बैंक और अन्य विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के प्रबंधन समेत हरिद्वार में अर्ध कुंभ जैसे महोत्सव जैसे प्रमुख कार्यों के प्रबंधन का लंबा अनुभव है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में उत्पल कुमार ने ढाई वर्ष से भी अधिक समय के अपने कार्यकाल में राज्य और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के प्रबंधन और नीति का दक्षतापूर्वक कार्य किया । 

उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभालने से पूर्व उन्होंने उत्तराखंड सरकार में उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित विभिन वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएँ प्रदान की। 
 

Exit mobile version