Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Alert: यूपी के इन 14 जिलों में जल्द होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, जानिये मौसम का ताजा हाल

उत्तर भारत के कई हिस्से इस समय सूरज की तपिश से जूझ रहे हैं लेकिन यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान ठीक रहा तो यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से जल्द निजात मिल सकती है। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather Alert: यूपी के इन 14 जिलों में जल्द होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, जानिये मौसम का ताजा हाल

लखनऊ: उत्तर भारत के कई हिस्से इस समय सूरज की तपिश से जूझ रहे हैं लेकिन यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान ठीक रहा तो यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से जल्द निजात मिल सकती है। लू के प्रकोप से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में तेज बौछार के साथ बारिश की संभवना है। राज्य के 14 जिलों में बार‍िश हो सकती है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में इस समय 42 डिग्री से ऊपर तापमान है। लेकिन जल्द गी लोगों को च‍िलच‍िलाती धूप और हीटवेब से राहत म‍िलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 23 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना रहेगा। राज्य के 14 जनपदों में तेज बारिश की संभावना है।

अगले 24 घंटों में तेज बौछार के साथ बारिश हो सकती है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं आंधी का भी अनुमान जताया गया है। जिसके बाद तापमान में करीब चार से पांच ड‍िग्री तक की कमी आएगी।

उत्तर प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवाएं चल सकती और दिन में हल्की बारिश के कारण गत कई दिनों से लू जैसी स्थिति का सामना कर रहे दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश हमीरपुर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया इसके बाद कुशीनगर, झांसी, आगरा, कानपुर में अधिकतम तापमान क्रमश: 44.1 डिग्री, 43.6 डिग्री, 43.4डिग्री और 43 डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत राज्य के 14 जिलों में बारिश की संभावना के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

Exit mobile version