Site icon Hindi Dynamite News

Relationship: आपसी सहमति से पुलिस ने बिछड़े पति-पत्नी को दोबारा मिलवाया

महराजगंज जिले में परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा आपसी मतभेद व कलह से एक दम्पत्ति जोड़े को फिर से मिलवाने की खबर है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Relationship: आपसी सहमति से पुलिस ने बिछड़े पति-पत्नी को दोबारा मिलवाया

महराजगंज: जिले में परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा आपसी मतभेद व कलह से एक दम्पत्ति जोड़े को फिर से मिलवाने की खबर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका- शान्ती पत्नी अजय सा0 गोपला, थाना घुघली, जनपद महराजगंज, उभय पक्षों को संवाद परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर पुनः एक साथ रहने को राजी कराया गया।

उक्त जोड़े ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया।

Exit mobile version