Site icon Hindi Dynamite News

Ranya Rao का Gold Smuggle करने का फिल्मी स्टाइल, पापा के पुलिस में होने का उठाया फायदा?

सोना तस्करी करने वाली कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के बारे में कई खुलाले होते जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए रान्या राव कैसे मालामाल हुई
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ranya Rao का Gold Smuggle करने का फिल्मी स्टाइल, पापा के पुलिस में होने का उठाया फायदा?

नई दिल्ली: बार-बार दुबई के चक्कर लगाना, एक ही कपड़े पहना, दुबई से कई किलो सोना लेकर आती थी रान्या राव। गोल्ड स्मगलिंग करने वाली कन्नड़ एक्ट्रेस के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे एक के बाद एक हो रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे फिल्मी स्टाइल में सोने की तस्करी कर मालामाल हुई DGP की एक्ट्रेस बेटी रान्या राव…

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रान्या राव की पोल तब खुली जब उन्हें बेंगलुरू एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया। मशहूर एक्ट्रेस को 12 करोड़ 56 लाख रुपये के करीब 14 किलो सोने की छड़े यानि गोल्ड बार्स के साथ डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था, साथ ही उन्होंने अपने शरीर पर बंधी बेल्ट में गोल्ड बार्स छिपा रखे थे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि सोने की छड़ें किसके लिए लाई गई थीं और इतनी बड़ी मात्रा में सोना दुबई से क्यों स्मगल किया गया? 

कितना कमाती थी रान्या राव?

रान्या तस्करी के लिए एक साल में 30 बार दुबई गई थी। एक किलो सोने की तस्करी के बदले उन्हें एक लाख रुपये मिलते थे। एक बार दुबई का दौरा करने पर वह करीब 13 लाख रुपये कमा लेती थी। तस्करी के लिए वह मोडिफाइड जैकेट व विशेष बेल्ट का इस्तेमाल करती थी। खास बात ये है कि पिछले 15 दिनों में वह 4 बार दुबई गई और हर बार उन्होंने एक ही तरह की ड्रेस पहनी। पूछताछ में पता चला कि वह हर बार इसी तरह सोना लेकर आईं हैं। रान्या राव बार-बार की दुबई ट्रिप पर जाती थी इसी वजह से वह अधिकारियों की नजर में आईं। 

घर पर हुई छापेमारी

गिरफ्तारी के बाद DRI की टीम ने रान्या के लावेल रोड स्थित आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी ली और वहां से करीब 2 करोड़ 1 लाख रुपये की डिजाइनर गोल्ड जूलरी और 2 करोड़ 7 लाख कैश बरामद किया। इस तरह रान्या के पास से कुल 17 करोड़ 3 लाख रुपये की जब्ती हो गई है। 

स्पेशल प्रोटोकॉल से मिलती थी मदद

अब सोचने वाली बात ये है कि इतनी बार रान्या इतनी आसानी से सोना तस्करी कैसे कर लेती थी। तो रान्या को स्पेशल प्रोटोकॉल से मदद मिलती थी। एक्ट्रेस अपने पिता के ऊंचे पद पर होने का फायदा उठाती थी। एयरपोर्ट पर एक प्रोटोकॉल ऑफिसर उन्हें रिसीव करता था और बिना किसी जांच के उन्हें बाहर ले जाने में मदद करता था। इतना ही नहीं उन्हें चेकिंग से बचाने के लिए सरकारी गाड़ी में बैठाकर भेजा जाता था, लेकिन DGP पिता ने इस सबसे हाथ खड़े कर लिए हैं और कहा कि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं हैं। 

DGP पिता ने झाड़ा पल्ला

रान्या वरिष्ठ IPS अधिकारी DGP के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। DGP ने अपनी बेटी के इस काम से खुद को अलग कर लिया है और कहा कि उसकी शादी चार महीने पहले हुई थी। उसने लव मैरेज की थी। तब से वह हमसे मिलने नहीं आई़। हमें उसके या उसके पति के व्यापार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका और निराशा की बात है।  

फिलहाल राव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जांच के दौरान रान्या राव ने दावा किया कि उन्हें सोना तस्करी करने के लिए ब्लैकमेल किया गया था। अब देखना होगा कि आने वाले समय में रान्या की और क्या क्या पोल खुलेगी, या रान्या को इस मामले से कोई राहत मिलेगी या नहीं।  

Exit mobile version