Site icon Hindi Dynamite News

Hemant Soren: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को कोर्ट ने फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा, जानिये पूरा अपडेट

प्रर्वतन निदेशालय की टीम ने गुरूवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hemant Soren: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को कोर्ट ने फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा, जानिये पूरा अपडेट

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कल देऱ साम गिरफ्तार किये गये हेमंत सोरेन (Hemat Soren) को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार को अदालत में पेश किया। हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोरेन को आज की रात जेल में काटनी पड़ेगी।

जानकारी के मुताबिक ईडी ने कोर्ट से हमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने ईडी को सोरेन की एक दिन की रिमांड दी।

रिमांड पर कोर्ट में कल फिर सुनवाई होगी, जिसके बाद अदालत इस मामले में कल फैसला सुनायेगी।

ईडी ने भारी सुरक्षा के बीच सोरेन को यहां पीएमएलए अदालत में पेश किया।

बता दें कि ईडी ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के आरोप में सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। 

सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

Exit mobile version