Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः श्री राम के स्वागत की तैयारियों के बीच सूर्यदेव ने दिये दर्शन, खिल उठे चेहरे

कड़कडड़ती ठंड के बीच शनिवार शाम को हल्की राहत मिली। शाम करीब 4 बजे सूर्यदेव ने अचानक दर्शन दिये, जिस कारण कई चेहरे खिल उठे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः श्री राम के स्वागत की तैयारियों के बीच सूर्यदेव ने दिये दर्शन, खिल उठे चेहरे

महराजगंजः अयोध्या में कल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में भी जश्न का माहौल है। कड़कडड़ती ठंड के बीच शनिवार शाम को हल्की राहत मिली। शाम करीब 4 बजे सूर्यदेव ने अचानक दर्शन दिये, जिस कारण कई चेहरे खिल उठे।

हनुमानगढी मंदिर पर ज्यों-ज्यों रामधुन तेजी से बजी तो सूर्यदेव भी उसी गति के साथ ठंड से राहत देने के लिए प्रकट हुए। 

रामभक्तों की जिद पर झुके सूर्यदेव
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और नगर सजावट की तैयारियों में भीषण ठंड में जुटे रामभक्तों को सूर्य ने आखिकार दर्शन दे दिये। सूर्य भगवान नजर आने के साथ तैयारियों और अन्य कार्यों ने भी गति पकड़ी।

बढ़ गई सजावट की गति
हनुमानगढी से शाम को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण देने निकलने वाली रैली की तैयारियों की धीमी गति को भास्करदेव ने दर्शन देकर तेज कर दिया। आसमान में सूर्य को निकलता देख रामभक्तों का उत्साह और भी जोशीला होता दिखाई दिया। 

Exit mobile version