Bollywood News: बधाई हो के सीक्वल में आयुषमान नहीं, अब ये एक्टर आएंगे नजर

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2020, 3:55 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bollywood Buzz- करिश्मा ने अभी तक नहीं देखी अपनी ये फिल्म, बताई ये वजह

वर्ष 2018 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना ने मुख्य भूमिका निभायी थी। चर्चा है कि अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। फिल्म के सीक्वल का निर्देशन अमित शर्मा की जगह हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित करेंगे।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी अक्षय और सलमान की ये फिल्में, इस दिन

चर्चा है कि ‘बधाई हो 2’ में आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल मई-जून से फ्लोर पर चली जाएगी। गौरतलब है कि ‘बधाई हो’ में आयुष्मान के साथ नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव भी अहम किरदार में थे। (वार्ता) 

Published : 
  • 9 March 2020, 3:55 PM IST