Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan School Closed: राजस्थान में भीषण गर्मी ने बरसाया कहर, स्कूलों में छुट्टी के जारी हुए आदेश

राजस्थान में बढ़ते तापमान और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan School Closed: राजस्थान में भीषण गर्मी ने बरसाया कहर, स्कूलों में छुट्टी के जारी हुए आदेश

राजस्थान: उत्तर-पश्चिमी भारत के राज्य राजस्थान में भीषण गर्मी के काफी प्रकोप पड़ रहा है। राजस्थान के धौलपुर जिले में लोग गर्मी से बेहाल है। बढ़ते तापमान और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए धौलपुर के जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही मनरेगा श्रमिकों की शिफ्ट भी बदली गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर निधि बीटी ने छात्रों के हित में अहम फैसला लिया है। कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

इसके अलावा मनरेगा श्रमिकों का कार्य समय सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया है। मनरेगा श्रमिक 15 जुलाई 2024 तक इसी शिफ्ट में काम करेंगे।

राजस्थान में 50 डिग्री तापमान

राजस्थान का धौलपुर जिला पथरीला और रेतीला इलाका है और यहां हर साल भीषण गर्मी में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है। मई महीने में ही तापमान रात और दिन लगातार बढ़ रहा है।

चिलचिलाती धूप से दोपहर को तो अंगारे बरसते प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को गर्म हवाएं झुलसा रही हैं।

डॉक्टरों ने दी एडवाइजरी

भीषण गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों ने भी एडवाइजरी जारी की है। तेज गर्मी की वजह से होने वाली मौसमी बीमारियों को देखते हुए जिले के डॉक्टरों ने लोगों से पेय पदार्थ का उपयोग करने की अपील की है। 

Exit mobile version