Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में दिल दहलाने वाली घटना, कुत्तो के झुंड ने ली छह साल के बच्चे की जान

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुत्तों के एक झुंड ने 6 साल के मासूम की जान ले ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2024, 7:06 PM IST

राजस्थान: कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहा है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुत्तों के एक झुंड ने 6 साल के मासूम को 20 जगहों पर काटा था। लहूलुहान मासूम मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू के पारसोली कस्बे की है। यहां 6 साल का मासूम बच्चा सुबह ट्यूशन के बाद स्कूल जा रहा था ।

रास्ते में बच्चे को अकेला पाकर कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर दिया। कुत्तों के झुंड ने मासूम को 20 जगहों पर काटा है। कुत्तों ने नोच-नोच कर 6 साल के मासूम को मार डाला। वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

बुरी तरह घायल बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत देख कर मृत घोषित कर दिया। 

Published : 
  • 18 March 2024, 7:06 PM IST