Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan News: जयपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक चरम पर, पुलिस फेल, लोग दहशत में

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक चरम पर है। बाइकर्स गैंग द्वारा लूट और अपराधों की वारदात को लगातार अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan News: जयपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक चरम पर, पुलिस फेल, लोग दहशत में

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक चरम पर है। बाइकर्स गैंग द्वारा लूट और अपराधों की वारदात को लगातार अंजाम दिया है। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। 

राजधानी के सर्किल थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग पांच लोगों को लूटे जाने का नया मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद भी है, लेकिन फिर भी बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।

पुलिस के अनुसार नंदपुरी जगतपुरा निवासी रविंद्र सिंह ने मामला जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था। एक अस्पताल के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। यह घटना रात 10 बजे की बताई गई है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: बिजनेसमैन कीआंखों में मिर्ची झोंकक लाखों की लूट के मामले में बड़ा खुलासा

इसी तरीके से गैंग के सदस्यों ने अन्य लोगों के साथ भी लूटपाट की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

Exit mobile version